दुबई, 24 जनवरी (एपी) :संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों को सोमवार तड़के बीच में ही रोक दिया। यूएई की सरकारी समाचार समिति ने एक खबर में यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार समिति ‘डब्ल्यूएएम’ ने ट्वीट किया कि राजधानी अबू धाबी पर मिसाइल के टुकड़े गिरे। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा अबू धाबी पर हमले का दावा करने के एक हफ्ते बाद यह हमला किया गया है। उस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हुए थे।
************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)