नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा): भारत के सिंधु आयुक्त पी. के. सक्सेना ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी सिंधु आयोग की वार्षिक बैठक होने वाली है, लेकिन अभी तक कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।
सक्सेना पाकिस्तानी मीडिया की उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि जिसमें कहा गया है कि सिंधु जल के भारतीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल स्थायी सिंधु आयोग की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए मार्च में पाकिस्तान का दौरा करने वाला है।
सक्सेना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सिंधु जल संधि के तहत 31 मार्च को खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष में कम से कम एक बार बैठक करना अनिवार्य है। इसलिए बैठक होनी है। हालांकि, अभी तक इसका कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।’’
भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुई सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत रावी, व्यास और सतलज का जल विशेष रूप से भारत के लिए होगा जबकि सिंधु, चेनाब और झेलम नदियों के जल के उपयोग पाकिस्तान करेगा ।
************************************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)