• 25 December, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU
विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी, उप्र
विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी, उप्र

विक्रम सिंह,सेवानिवृत्‍त आइपीएस अफसर व उत्‍तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजपी हैं। उत्‍तर प्रदेश पुलिस में आतंकवाद निरोधी दस्‍ता यानी एंटी टेररिस्‍ट स्‍क्‍वाड यानी एटीएस के गठन की शुरुआत इनके कार्यकाल में ही हुई थी। वह जून 2007 से सितंबर 2009 तक उत्‍तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक रहे। इससे पहले एडीजी सीआइएसएफ, एडीजी इंटर स्‍टेट बार्डर फोर्स, और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर स्‍पेशल टास्‍क फोर्स भी रहे। उन्‍हें वीरता के लिए प्रेसीडेंट पुलिस अवार्ड सहित 11 अवार्ड मिले हैं। वह वर्तमान में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में प्रो-चांसलर हैं।


Articles Lists

उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा की संवेदनशीलता

यह सर्वविदित है कि उत्तर प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा नेपाल के साथ लगी हुई है और यह लगभग 579 किलोमीटर लंबी है, जो कि 7

जरूरी था देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर की स्‍थापना

यह अत्‍यंत हर्ष का विषय है कि हाल ही में देवबंद में एटीएस की नवीनतम शाखा खोली गई है। यह आवश्‍यक है और प्रासंगिक भी।