• 19 December, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी: जम्मू एसएसपी


सोम, 09 अगस्त 2021   |   2 मिनट में पढ़ें

जम्मू, आठ अगस्त (भाषा) पिछले एक महीने में ड्रोन गतिविधियां बढ़ जाने के बीच जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी भी नापाक मंसूबे को विफल करने और इस (स्वतंत्रता दिवस) समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आर एस पुरा सेक्टर का दौरा किया एवं वहां की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।

बैठक के बाद कोहली ने कहा, ‘‘ हमने अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर सीमा पर सुरक्षा प्रबंध मजबूत कर दिया है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए विशेष तलाशी चौकियां स्थापित की हैं, रात में गश्त बढ़ा दी है एवं जमीनी स्तर पर सत्यापन कार्य भी कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा कि ड्रोन गतिविधियों ने हमारी सुरक्षा व्यवस्था के सामने चुनौतियां पेश की हैं लेकिन उससे निपटने के लिए जरूरी उपाय किये गये हैं।

हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्करी के लिए सीमापर से ड्रोन गतिविधियां पिछले एक साल में बढ़ गयी हैं लेकिन जब दो ऐसे ड्रोनों का इस्तेमाल 27 जून को यहां भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर बम गिराने के लिए किया गया तो एक बड़ी अन्य चुनौती सामने आ गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ हमने कई मौकों पर ड्रोन से गिरायी गयी चीजें बरामद कर ली हैं एवं हमने कई ड्रोन मार भी गिराये हैं एवं उन्हें बरामद किया है। हम.. इस चुनौती का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के लिए विश्वास से भरे हैं। ’’

पिछले महीने पुलिस ने जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्र कानचक में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया एवं पांच किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया।

पिछले कई महीनों के दौरान सुरक्षाबलों ने इन ड्रोनों के जरिए गिराये गये विस्फोटक उपकरण , पिस्तौल, राइफल, बम आदि बरामद किये हैं। ये ड्रोन सीमापार से संचालित किये जाते हैं।

भाष राजकुमार नरेश

नरेश




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख