(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, सात अगस्त (भाषा) नेपाल सरकार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि के बीच शनिवार को जापान से एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके की पांच लाख से अधिक खुराकें मिलीं।
जापान ने अपने अनुदान सहायता कार्यक्रम के तहत, नेपाल को टीके की 16 लाख खुराकें दान करने का वादा दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि जापान में निर्मित टीके की 513,420 खुराक वाली पहली खेप कतर एयरवेज की उड़ान से शनिवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचाई गई।
बयान में कहा गया है कि जापान एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की अन्य 2,87,000 खुराक रविवार को वितरित करेगा। शेष 8,00,000 खुराक अगले सप्ताह तक नेपाल भेज दी जाएंगी। ये टीके उन वरिष्ठ नागरिकों को लगाए जाएंगे, जिन्हें पहले ही कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है।
नेपाल में पिछले एक महीने में नए कोरोना वायरस मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है।
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 3,218 नए मामले सामने आए और 19 रोगियों की मौत हुई।
देश में कोरोना वायरस संक्रमितो की संख्या अब 780,807 और मृतकों की तादाद 10,038 है। देश में कुल 667,270 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 35,432 है।
भाषा जोहेब माधव
माधव
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)