नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) भारत में अमेरिकी दूतावास के प्रभारी अतुल केशप ने मंगलवार को दलाई लामा के प्रतिनिधि से मुलाकात के बाद कहा कि अमेरिका तिब्बती लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक तथा भाषाई पहचान के संरक्षण का समर्थन करता है।
केशप ने ट्वीट किया, ‘‘परम पावन दलाई लामा के प्रतिनिधि न्गोडुप डोंगचुंग के साथ चर्चा की। अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता और तिब्बतियों की अनूठी सांस्कृतिक तथा भाषाई पहचान के संरक्षण का समर्थन करता है, एवं सभी लोगों के समान अधिकारों के लिए दलाई लामा के दृष्टिकोण का सम्मान करता है।’’
डोंगचुंग के साथ अमेरिकी राजदूत की मुलाकात के दो सप्ताह पहले निर्वासित तिब्बती सरकार के अधिकारी ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी।
भाषा आशीष रंजन
रंजन
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (1)
ravi kumar