बीजिंग, छह फरवरी (एपी): चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल के मौके पर उससे इतर कूटनीतिक अभियान के तहत पोलैंड और पाकिस्तान के नेताओं के साथ रविवार को भेंटवार्ता की।
शी ने पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेजी डूडा से कहा कि चीन पोलैंड के साथ अपने रिश्ते और बेहतर करना चाहता है क्योंकि दोनों देशों के बीच गर्मजोशी वाला संबंध (चीन के) मुख्य प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के कारण नहीं स्थापित नहीं हो पाया है।
पोलैंड, यूरोपीय संघ का एकमात्र देश है जिसने ओलंपिक का अमेरिका नीत कूटनीतिक बहिष्कार के बाद भी अपने निर्वाचित नेता को बीजिंग भेजा है । चीन और पोलैंड के नेताओं के बीच यह भेंटवार्ता यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका के बीच हुई है। नाटो के सदस्य देश पोलैंड की लंबी सीमा यूक्रेन से लगी हुई है।
वर्ष 2019 से चीन से बाहर नहीं गये शी ने हाल के दिनों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई वैश्विक नेताओं के साथ बैठक की है। चीन रूस के साथ घनिष्ठ अनौपचारिक गठबंधन बना रहा है।
ये बैठकें शी की खुद को वैश्विक कूटनीति में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने और चीन के सबसे बड़े दल के निरंकुश राजनीतिक मॉडल को अमेरिका नीत दीर्घकालिक वर्चस्ववादी उदार वैश्विक व्यवस्था के विकल्प के रूप में सामने रखने की कोशिश के बीच हुई है।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ग्लोबल टाईम्स के अनुसार शी ने डूडा से कहा कि दोनों देशों को ‘ एक-दूसरे के मुख्य हितों एवं बड़ी चिंताओं का सम्मान करना चाहिए और उन्हें समझना चाहिए।’’
वैसे तत्काल डूडा की ओर कोई बयान नहीं आया है। हालांकि वारसा में उनके विदेश नीति सलाहकार जाकुब कुमोच ने कहा कि पोलैंड ‘चीन के साथ यथासंभव अच्छा रिश्ता चाहता है और हम चीनी पक्ष में ऐसी ही अभिरूचि देख सकते हैं।’’
पोलैंड, हंगरी और सर्बिया को यूरोप में चीन के लिए पिछले दरवाजे के रूप में देखा जाता है। जहां चीन पोलैंड का समर्थन करता है, वहीं अमेरिका पोलैंड के प्रधानमंत्री माटेस्यूज मारोवीकी के ‘बढ़ते निरंकुश शासन ’ अपनी चिंता प्रकट कर चुका है।
पाकस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ एक अलग बैठक में शी ने सड़कें, विद्युत संयंत्र एवं अन्य अवसंरचना के निर्माण के लिए चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा निवेश कार्यक्रम में मजबूत सहयोग का वादा किया।
**************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)