पोर्ट-ओ-प्रिंस, 23 सितंबर (एपी) : हैती के लिये अमेरिका के विशेष दूत डेनियल फूटे ने बड़े पैमाने पर हैती के प्रवासियों को निष्कासित कर देश वापस भेजे जाने के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अमेरिकी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
फूटे को जुलाई में हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया था।
उन्होंने लिखा, ”मैं हैती के हजारों शरणार्थियों और अवैध अप्रवासियों को हैती निर्वासित करने के अमेरिका के अमानवीय कृत्य को सही नहीं मानता। हैती एक ऐसा देश है जहां अमेरिकी अधिकारियों को सशस्त्र गिरोहों से जीवन को होने वाले रोजमर्रा के खतरे के कारण सुरक्षित परिसरों में कैद रहना पड़ता है। हैती के लिए हमारा नीतिगत दृष्टिकोण बहुत ही त्रुटिपूर्ण है, और मेरी नीतिगत सिफारिशों को नजरअंदाज तथा खारिज कर दिया गया है।”
************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)