ग्लासगो, पांच नवंबर (एपी) : जलवायु मुद्दों पर अमेरिका के विशष दूत जॉन केरी ने कहा है कि अमेरिकी जलवायु वार्ताकारों की अपने रूसी और चीनी समकक्षों के साथ यहां संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में सार्थक वार्ता हुई है।
उल्लेखनीय है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग विश्व के नेताओं की मौजूदा दौर की जलवायु वार्ता से दूर रहे हैं।
केरी ने संवाददाताओं से कहा कि वह शुक्रवार के संवाददाता सम्मेलन में देर से आए क्योंकि अमेरिकी अधिकारी सम्मेलन में रूसी अधिकारियों से मीथेन प्रदूषण घटाने की कोशिशों पर वार्ता कर रहे थे। केरी ने कहा, ‘‘और हम यहां चीन के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर रहे हैं। ’’
*********************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)