पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती), दो अक्टूबर (एपी) : अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर हैती शरणार्थियों के साथ किए गए व्यवहार के लिए माफी मांगी है।
पश्चिमी गोलार्ध के लिए अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वरिष्ठ निदेशक जुआन गोंजालेज ने ये टिप्पणियां हैती की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान शुक्रवार को कीं। वह शरणार्थी और अन्य मुद्दों पर स्थानीय नेताओं से बातचीत करने के लिए हैती आए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि यह अन्याय है, यह गलत है। हैती के गौरवान्वित लोग या कोई भी शरणार्थी सम्मानित व्यवहार पाने का हकदार है।’’
अमेरिकी सरकार हैती शरणार्थियों के बर्ताव के लिए हाल में तब आलोचनाओं के घेरे में आयी थी जब घोड़े पर सवार कुछ लोग हैती के शरणार्थियों को भगाते हुए दिखे।
अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग के अनुसार, अमेरिका ने 19 सितंबर से लेकर अब तक डेल रियो से 43 विमानों पर हैती के करीब 4,600 शरणार्थियों को देश से बाहर भेजा है।
गोंजालेज ने कहा कि सीमा पर शरणार्थियों का एकत्रित होना सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘‘खतरा बहुत बड़ा है।’’
*****************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)