नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) : अमेरिकी नौसेना के ‘ऑपरेशंस’ प्रमुख एडमिरल माइकल गिल्डे ने शुक्रवार को कहा कि एक मजबूत समुद्री बल के बिना सागर में सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय और अमेरिकी नौसेनाओं के बीच गठजोड़ को “अटूट” करार दिया।
एडमिरल गिल्डे ने मुंबई स्थित भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान के दौरे पर यह बयान दिया। अपने संबोधन में एडमिरल गिल्डे ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को “वर्तमान और भविष्य में उम्मीद की किरण” बनाने के लिए दोनों नौसेनाओं के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।
अमेरिकी नौसेना के अनुसार, उन्होंने कहा कि समुद्र के भीतर और ऊपर “शांति तथा समृद्धि” के लिए कीमत चुकानी पड़ती है। एडमिरल गिल्डे ने कहा, “मजबूत समुद्री बल के बिना सागर में सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती।”
गिल्डे भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं जिसके अंत में वह मुंबई पहुंचे। उन्होंने कहा, “हमारा गठजोड़ अटूट है। हमारी नौसेनाओं के बीच सहयोग स्थायी रखने और बढ़ाने के प्रति अमेरिकी नौसेना प्रतिबद्ध है। मैं इसके लिए प्रतिबद्ध हूं। बेशक हमारी ताकत एकता में है।”
******************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)