वाशिंगटन, 19 जनवरी (भाषा): अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने बुधवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला को फोन कर यूक्रेन की सीमा पर रूसी सेना की तैनाती समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता नेड प्राइस ने बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ”उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने आज भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के साथ बात की।”
प्राइस ने कहा, ”उन्होंने यूक्रेन की सीमा पर रूस की सैन्य तैनाती और क्षेत्रीय मुद्दों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।”
प्रवक्ता ने कहा कि शरमन और श्रृंगला साझा लक्ष्यों पर करीबी सहयोग बनाए रखने के लिए सहमत हुए और साथ ही कोरोना वायरस के नए स्वरूप से निपटने के लिए अमेरिकी-भारत साझेदारी के महत्व को दोहराया।
इस बीच, नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि शरमन और श्रृंगला ने आगामी द्विपक्षीय गतिविधियों के अलावा टीकों की आपूर्ति समेत कोविड महामारी के हालात की समीक्षा की।
बागची ने कहा कि वार्ता के दौरान दोनों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
*********************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)