दुबई, 31 अक्टूबर (एपी) : ईरान के साथ जारी तनातनी के बीच अमेरिकी वायु सेना ने रविवार को कहा कि उसने इजराइल समेत अपने सहयोगियों के साथ पश्चिम एशिया में प्रमुख समुद्री व्यस्त संकीर्ण मार्गों पर एक बी-1बी बमवर्षक विमान उड़ाया है।
बी-1बी लांसर बमवर्षक विमान ने शनिवार को फारस की खाड़ी के संकरे मुहाने होर्मुज जलडमरूमध्य के ऊपर से उड़ान भरी, जिसके जरिए दुनिया के तेल कारोबार का 20 प्रतिशत हिस्से का परिवहन होता है। विमान ने लाल सागर, संकरे बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य और मिस्र की स्वेज नहर के ऊपर भी उड़ान भरी।
हाल के वर्षों में होर्मुज खाड़ी में कई बार हमले हुए हैं जिसका दोष ईरान पर मढ़ा गया है। ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव के दौरान लाल सागर में भी हमले बढ़े हैं। ईरान ने हमलों में संलिप्तता से इनकार किया है लेकिन परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाए जाने के कारण उसने इजराइल के खिलाफ बदले की कार्रवई की बात कही थी।
बहरीन, मिस्र, इजराइल और सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने भी अमेरिकी बमवर्षक विमान के साथ उड़ान भरी। ईरान के सरकारी मीडिया ने इस घटना के के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।
इससे पहले अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के रहने के दौरान परमाणु क्षमता से लैस बी-52 बमवर्षक विमान ने उड़ान भरी थी। ट्रंप ने ईरान के 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को 2018 में बाहर कर लिया था।
************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)