नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) युनिसेफ इंडिया ने कोविड-19 के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान में सहयोग करने के उद्देश्य से 16 करोड़ सीरिंज की खरीद के लिये एक करोड़ 50 लाख डालर के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
इस समझौते के तहत युनिसेफ इंडिया एक वैश्विक निविदा प्रक्रिया के माध्यम से पूरी दुनिया में निर्माताओं से पुन: उपयोग रोकथाम (आरयूपी) सीरिंज खरीदेगा। गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये इस निविदा प्रक्रिया में केवल उन उत्पादकों को हिस्सा लेने के लिये कहा जायेगा जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त है।
इसमें कहा गया है कि वैश्विक निविदा के परिणाम के आधार पर युनिसेफ पूरी दुनिया में पात्र बोलीदाताओं को ऑर्डर देगा।
बयान में कहा गया है कि इन सीरिंजों के सितंबर 2021 से जनवरी 2022 में उपलब्ध हो जाने की संभावना है।
भाषा रंजन प्रशांत
प्रशांत
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)