जिनेवा, पांच नवंबर (एपी) : संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था सूडान में दो हफ्ते पहले हुए तख्तापलट के बाद वहां की स्थिति पर शुक्रवार को एक तत्काल सत्र आयोजित कर रही है।
ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी और नार्वे स्थिति की निगरानी करने के लिए एक विशेषज्ञ नियुक्त करने पर जोर दे रहे हैं।
मानवाधिकार परिषद की चर्चा ऐसे वक्त में हो रही है, जब अमेरिका अब भी अपदस्थ सूडानी सरकार के राजदूत को जिनेवा में वहां के आधिकारिक प्रतिनिधि के तौर पर मान्यता दे रहा है, जिससे यह सवाल उठता है कि सत्र के दौरान खार्तूम के सैन्य नेतृत्व का प्रतिनिधित्व कैसे होगा।
जिनेवा में ब्रिटेन के राजदूत साइमन मैनले ने एक बयान में कहा, ‘‘सूडानी सेना की कार्रवाई लोकतांत्रिक व्यवस्था अपनाने के लिए हुई सूडानी क्रांति तथा सूडान के लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं के प्रति विश्वासघात है। ’’
*****************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)