• 28 April, 2024
Geopolitics & National Security
MENU

अबू धाबी में हूतियों के संदिग्ध ड्रोन हमले में दो भारतीयों, एक पाकिस्तानी की मौत


मंगल, 18 जनवरी 2022   |   2 मिनट में पढ़ें

दुबई, 17 जनवरी (भाषा) :संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी के हवाई अड्डे के पास सोमवार को संदिग्ध हूती ड्रोन हमले के बाद कई विस्फोट हुए और इनमें दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।

एमिरेट्स न्यूज एजेंसी (डब्ल्यूएएम) के अनुसार अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये निर्माणाधीन क्षेत्र में आग लगने की एक अन्य घटना भी सामने आई।

एजेंसी ने कहा कि अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के भंडारण केंद्र के पास मुसफ्फाह आईसीएडी 3 क्षेत्र में आग लगी, जिसके कारण तीन पेट्रोलियम टैंकरों में विस्फोट हुआ।

एजेंसी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छोटी-छोटी उड़ने वाली वस्तुओं के दोनों क्षेत्रों में गिरने के कारण आग लगी, जो संभवत: ड्रोन से संबंधित हो सकती हैं।’’

उसने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। अबू धाबी पुलिस ने मृतकों की पहचान दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि कम से कम छह लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें मामूली चोट आई हैं। हालांकि, पुलिस ने उनकी पहचान नहीं बताई है।

यूएई में भारतीय दूतावास ने कहा कि मिशन यूएई के संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में है। उसने ट्वीट किया, ‘‘यूएईए के अधिकारियों ने सूचित किया कि एडीएनओसी के भंडारण टैंकों के पास मुसफ्फाह में विस्फोट से तीन लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें दो भारतीय नागरिक शामिल हैं। अबू धाबी में भारतीय मिशन और अधिक जानकारी के लिए यूएई के संबंधित अधिकारियों के साथ करीबी संपर्क में है।’’

पुलिस के अनुसार, अधिकारियों ने आग लगने के कारण और उससे जुड़ी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है।

एजेंसी ने बताया, ‘‘दोनों हादसों में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।’’

अबू धाबी हवाई अड्डे के निर्माणाधीन क्षेत्र में सोमवार को लगी आग से कुछ उड़ानें थोड़े समय के लिए अवरुद्ध हुईं।

एतिहाद एयरवेज के एक प्रवक्ता ने खलीज टाइम्स से कहा कि हवाई अड्डे पर सामान्य परिचालन तत्काल बहाल कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अतिथियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

यूएई ने हमले के लिए तत्काल किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। हालांकि यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात को निशाना बनाया है। उन्होंने ब्योरा नहीं दिया।

हूतियों के स्वामित्व वाले अल मसीरा टीवी चैनल ने सोमवार को कहा कि यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने कहा कि वे ‘‘यूएई के मध्य में चलाये गये विशेष सैन्य अभियान’ के बारे में जल्द बयान जारी करेंगे।

सऊदी अरब ने एक बयान में हमले की निंदा की है।

********************************************************************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख