अंकारा, दो फरवरी (एपी): तुर्की के युद्धक विमानों ने बुधवार तड़के इराक और सीरिया में संदिग्ध कुर्द आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। इन हमलों का उद्देश्य तुर्की की सीमाओं को आतंकवादी खतरों से बचाना था।
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तरी इराक में सिंजर पर्वत और उत्तरी सीरिया में डेरिक और कराकाक क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। बयान के अनुसार अभियान का उद्देश्य उत्तरी इराक में ‘कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी’ या पीकेके और सीरिया में ‘पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स’ या वाईपीजी को निशाना बनाना था।
इसमें कहा गया है कि हमले में गुफाओं, सुरंग, गोला-बारूद डिपो, ठिकानों और प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया गया।
बयान में कहा गया कि हमलों का उद्देश्य ‘‘सीरिया के उत्तर से आतंकवादी हमलों को रोकना और हमारी सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करना’’ था।
***********************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)