• 16 April, 2024
Geopolitics & National Security
MENU

शीर्ष अमेरिकी राजनयिक सेनेगल में अमेरिका-निर्मित परियोजनाओं को दे रहे बढ़ावा


रवि, 21 नवम्बर 2021   |   2 मिनट में पढ़ें

डकार, 20 नवंबर (एपी) : अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अफ्रीका के तीन देशों के एक सप्ताह के दौरे पर हैं, जिसमें बाइडन प्रशासन को उम्मीद है कि वह कोरोनावायरस महामारी और जलवायु परिवर्तन से लड़ने में अपने सहयोग को रेखांकित कर सकेगा।

ब्लिंकन अमेरिका-निर्मित आधारभूत परियोजनाओं, सतत विकास, महिला सशक्तीकरण और अन्य मानवाधिकार पहलों को बढ़ावा देने के लिए सेनेगल में थे, ताकि अफ्रीका में लड़खड़ाते लोकतंत्रों को मजबूती मिल सके।

महिला उद्यमियों और अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठकों में, ब्लिंकन ने अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा देने और अमेरिकी सामान खरीदने के लाभों पर भी चर्चा की।

चीन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी देश को ऋण के मकड़जाल में फंसाये बिना वहां निवेश करता है। गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बीच आकर्षक व्यवसाय के लिए प्रतिस्पर्धा होती है।

अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने सेनेगल और अमेरिकी कंपनियों के बीच एक अरब डॉलर के चार सड़क, यातायात प्रबंधन और अन्य सौदों पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, ‘‘बुनियादी ढांचे में सुधार, नौकरियां पैदा करने और सार्वजनिक सुरक्षा एवं जलवायु के प्रति मनोस्थिति में बदलाव से पता चलता है कि सेनेगल के अंदर प्रभाव महसूस किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि सेनेगल में निवेश, ‘‘लोकतंत्र, पारदर्शिता और कानून के शासन के साथ-साथ नवाचार के हमारे साझा मूल्यों को दर्शाता है।’’

महिला उद्यमियों से बातचीत के दौरान ब्लिंकन ने सेनेगल में समानता को बढ़ावा देने के मामले में हुई प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि अभी भी बहुत कुछ किया जाना शेष है, खासकर नया कारोबार शुरू करने के लिए महिलाओं को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के मामले में।

ब्लिंकन ने सेनेगल के राष्ट्रीय मैकी साल से मुलाकात सहित अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में फ्रेंच में ही बातचीत की, जैसा वह फ्रांस और अन्य फ्रेंच बोलने वाले देशों में करते रहे हैं। डकार के इंस्टीट्यूट पेस्चर में एक कार्यक्रम में भी उन्होंने फ्रेंच में ही अपना सम्बोधन दिया। यह इंस्टीट्यूट अमेरिकी मदद से अगले वर्ष से कोविड-19 रोधी टीकों का उत्पादन शुरू कर देगा।

सेनेगल चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में प्रमुख भागीदार रहा है और पिछले साल इसने अमेरिकी सेना के वार्षिक आतंकवाद विरोधी अभ्यास, फ्लिंटलॉक की मेजबानी की थी।

***********************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख