माकर्डी (नाइजीरिया), सात जनवरी (एपी): नाइजीरिया के उत्तरी मध्य क्षेत्र में काम कर रहे चीन के तीन नागरिकों का बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया है। अफ्रीका में सबसे अधिक आबादी वाले इस देश में हिंसा की यह ताजा घटना है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बंदूकधारियों ने नाइजर राज्य में निर्माणाधीन हाइड्रोइलेक्ट्रिक ऊर्जा संयंत्र में प्रवासियों के साथ काम कर रहे दो नाइजीरियाई नागरिकों की मंगलवार को हत्या कर दी।
पुलिस के प्रवक्ता वासियु एबिओडुन ने बुधवार को एक बयान में बताया कि कर्मचारी गुस्सासे गांव में संयंत्र में एक ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के काम में लगे थे,तभी हमलावर आए और उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
उन्होंने बताया, ‘‘संयंत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने चार प्रवासियों को बचा लिया।’’ उन्होंने बताया कि एक चीनी कर्मचारी और दो स्थानीय कर्मचारियों को गोलियां लगी।
चीनी दूतावास की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, चीनी राजदूत कुई जियानचुन ने बृहस्पतिवार को नाइजीरिया के पुलिस प्रमुख उस्मान अल्काली बाबा से मुलाकात की और उनसे चीनी नागरिकों से जुड़े अपराधों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)