नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26/11 मुंबई हमलों में मारे गए लोगों और शहीदों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश हमेशा उन सुरक्षा कर्मियों का आभारी रहेगा जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी।
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे और उन्होंने कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 18 सुरक्षा कर्मियों समेत 166 लोगों की मौत हो गयी।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘26/11 मुंबई हमलों के शहीदों और मृतकों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। देश सुरक्षाबलों की वीरता और बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेगा जिन्होंने राष्ट्र सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी।’’
************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)