• 21 November, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी पनडुब्बी को हुए नुकसान को लेकर चीनी सेना को ठीक से जानकारी नहीं


रवि, 31 अक्टूबर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

बीजिंग, 30 अक्टूबर (भाषा) : इस महीने की शुरुआत में जब अमेरिका की परमाणु संचालित पनडुब्बी विवादित दक्षिण चीन सागर (एससीएस) में थी तो वह कैसे क्षतिग्रस्त हो गयी, इस बारे में चीनी सेना अब तक कुछ समझ नहीं पाई है, वहीं क्षतिग्रस्त पनडुब्बी की उपग्रह से ली गयी तस्वीरों को देखकर लगता है कि इसकी संभवत: आमने-सामने से किसी चीज से टक्कर हुई होगी। शनिवार को एक खबर में यह बात कही गयी।

चीन के सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार उपग्रह की एक ताजा तस्वीर से लगता है कि अमेरिकी पनडुब्बी ‘यूएसएस कनेक्टिकट’ दक्षिण चीन सागर में पानी के अंदर अपने से छोटी किसी चीज से सामने से टकरा गयी थी।

हांगकांग से निकलने वाले ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ अखबार की खबर के अनुसार चार सप्ताह पहले की यह घटना चीन द्वारा नियंत्रित दक्षिण चीन सागर में विवादित पारासेल द्वीपसमूह के पास जलक्षेत्र में घटी हो सकती है जिससे संकेत मिलता है कि चीनी नौसेना को अमेरिकी पनडुब्बी की हलचल का पता था लेकिन उसके क्षतिग्रस्त होने के बारे में जानकारी नहीं थी।

इससे पहले खबरों में कहा गया था कि एससीएस में पानी के अंदर किसी चीज से टकराने के बाद अमेरिकी पनडुब्बी क्षतिग्रस्त हो गयी।

अमेरिकी पेसिफिक फ्लीट के अनुसार इस पर सवार 11 कर्मी भी घटना में चोटिल हो गये। हालांकि किसी को जानलेवा चोट नहीं आई।

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि सीवोल्फ श्रेणी की पनडुब्बी किससे टकराई। अमेरिकी नौसेना ने भी हादसे के कुछ दिन बाद इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आठ अक्टूबर को यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, ‘‘चीन इस घटना को लेकर बहुत चिंतित है’’। उन्होंने पेंटागन से इस बारे में स्पष्टीकरण देने को भी कहा।

*******************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख