जोधपुर (राजस्थान), 29 सितंबर (भाषा) : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि भारत के पड़ोस में बदलता भूराजनीतिक परिदृश्य सुरक्षा बलों के लिए नयी चुनौतियां पैदा कर रहा है।
जोधपुर दौरे के तीसरे दिन उपराष्ट्रपति सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के मुख्यालय गए और वहां अधिकारियों को संबोधित किया।
देश की सीमाओं पर बढ़ती कुटिल गतिविधियों पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी सुरक्षा बलों के समक्ष एक और चुनौती है।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘बीएसएफ ने देश में आतंकवादियों के घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ अपनी क्षमता साबित की है।’’
उन्होंने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए बीएसएफ की प्रशंसा की और बल द्वारा बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान चलाए जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों का भी जिक्र किया।
विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पड़ोस में बदलता भूराजनीतिक परिदृश्य सुरक्षा बलों के लिए नयी चुनौतियां पैदा कर रहा है।’’ हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया।
उपराष्ट्रपति केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (भाकृअनुप) भी गए, जहां उन्होंने वैज्ञानिकों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कृषि परियोजनाओं की जानकारी ली।
***************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)