ताइपे, तीन जनवरी (एपी) :ताइवान के उत्तरी भाग में सोमवार की शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। फिलहाल कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है और उसका केन्द्र द्वीप के पूर्वी तट में हुआलीन शहर के पूर्व में समुद्र तल से 28.7 किलोमीटर की गहराई में था।
राजधानी ताइपे में भूकंप के झटके से भवन की दीवारों में दरारें पड़ गयी हैं।
यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का झटका तेज होने के बावजूद इससे कम नुकसान होने का अनुमान है।
****************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)