कोलंबो, 19 अक्टूबर (भाषा) : श्रीलंका के नये संविधान के मसौदा को संसद की मंजूरी के लिए 2022 की शुरूआत तक अंतिम रूप दे दिये जाने की उम्मीद है। विदेश मंत्री जी एल पेइरिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पेइरिस ने कहा कि 2019 के चुनाव घोषणापत्र में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा किये गये वादे के मुताबिक मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की गई है।
पेइरिस ने कहा, ‘‘इस मसौदा को अब पूरा कर लिया गया है और इसे विधिक मसौदा लेखक के पास भेजे जाने का इंतजार है।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि मसौदा नये साल की शुरूआत में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
हालांकि, उन्होंने नये नये संविधान के प्रारूप के बारे में विस्तृत रूप से कुछ नहीं बताया।
पेइरिस ने संविधान निर्माण के एक जटिल प्रक्रिया होने का जिक्र करते हुए कहा कि वक्त की दरकार है कि इसमें बदलाव किया जाए।
श्रीलंका ने मौजूदा संविधान को अतीत में बदलने की कई कोशिशें की हैं। पिछली बार इस तरह की कोशिश 2015 में की गई थी। हालांकि, 1997 से इस तरह की सभी कोशिशें महीनों की चर्चा के बाद भी नाकाम हो गई।
******************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)