जोहानिसबर्ग, 14 जनवरी (भाषा): दक्षिण अफ्रीका ने अफ्रीका महाद्वीप में निर्मित पहले उपग्रह समूह का प्रक्षेपण किया। देश के विज्ञान एवं नवोन्मेष मंत्री ब्लाड जिमान्दे ने इस कदम को मील का पत्थर करार दिया है।
देश के पहले ‘मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस सैटेलाइट’ (एमडीएसैट) समूह के तहत स्थानीय स्तर पर निर्मित तीन छोटे उपग्रहों को बृहस्पतिवार को अमेरिका में केप कैनवेरल से प्रक्षेपित किया गया था। इसे अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के ट्रांसपोर्टर-3 मिशन के हिस्से के रूप में प्रक्षेपित किया गया।
ट्रांसपोर्टर-3, स्पेसएक्स का तीसरा समर्पित अभियान है जो विभिन्न संगठनों और सरकारों के कुल 105 अंतरिक्ष यान ले गया, इनमें क्यूबसैट, माइक्रोसेट, पॉकेटक्यूब्स और ऑर्बिटल ट्रांसफर वाहन शामिल हैं।
मंत्री जिमान्दे ने इस प्रक्षेपण पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि दक्षिण अफ्रीका के उपग्रह निर्माण उद्योग को विज्ञान और नवोन्मेष मंत्रालय की वित्तीय सहायता और सहयोग के दूरगामी परिणाम होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ये छोटे उपग्रह विकास के क्षेत्र में दक्षिण अफ्रीका की ख्याति प्रमुख अफ्रीकी देश के तौर पर स्थापित करेंगे…।’’
*****************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)