इस्लामाबाद, चार अक्टूबर (भाषा) : शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे (आरएटीएस) के तहत पाकिस्तान में आयोजित पहला आतंकवाद-रोधी अभ्यास सोमवार को संपन्न हो गया, जिसमें चीन और पाकिस्तान के सैनिकों ने अपने अनुभव साझा किए।
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकवाद रोधी संयुक्त अभ्यास (जेएटीई) – 2021 का समापन समारोह उत्तर-पश्चिमी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र, पब्बी में आयोजित किया गया।
बयान में कहा गया, ‘‘अभ्यास अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग और एकजुटता बढ़ाने पर केंद्रित है।’’
चीन और पाकिस्तान के सैनिकों ने अभ्यास में भाग लिया और उभरते खतरों का मुकाबला करने के लिए उपयोग की जा रही उभरती प्रौद्योगिकियों को लेकर अपने अनुभव साझा किये।
दो सप्ताह तक चला यह अभ्यास 21 सितंबर को शुरू हुआ था, जो इसका दूसरा चरण था। पहला चरण 26 से 31 जुलाई तक आयोजित किया गया था।
**********************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)