• 22 December, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

सिंगापुर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के सात देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध


शनि, 27 नवम्बर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

सिंगापुर, 26 नवंबर (भाषा) : सिंगापुर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के सात देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों के देश में आने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया स्वरूप सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया हैं, जिसके अधिक घातक एवं संक्रामक होने की आशंका है।

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 59 मिनट से बोत्सवाना, इस्वातिनी, लेसोथो, मोज़ाम्बिक, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे में पिछले 14 दिनों के भीतर यात्रा करने वाले सभी लोगों को सिंगापुर में प्रवेश करने या यहां से होकर गुजरने की अनुमति नहीं होगी। प्रतिबंध उन लोगों पर भी लागू होते हैं जिन्होंने सिंगापुर में प्रवेश के लिए पूर्व स्वीकृति प्राप्त की है। सिंगापुर के नागरिकों और स्थायी निवासियों को देश लौटने पर 10 दिन निर्धारित केन्द्र में पृथकवास में रहना होगा।

‘चैनल न्यूज एशिया’ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘‘कोविड-19 के अधिक संक्रामक स्वरूप बी.1.1.529 के सामने आने की खबरें है, जिसके बोत्सवाना, इस्वातिनी, लेसोथो, मोज़ाम्बिक, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे में फैले होने की आशंका है। अभी दुनियाभर के वैज्ञानिक इस नए स्वरूप के बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सिंगापुर में इस नए स्वरूप का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, इसलिए ‘‘इसके यहां फैलने के खतरे को कम करने के लिए हमें एहतियाती कदम उठाने चाहिए।’’

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर में अभी तक कोविड-19 के 258,785 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 681 लोगों की मौत हुई है।

*******************************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख