मॉस्को, 11 नवंबर (एपी) : रूस ने बृहस्पतिवार को परमाणु क्षमता वाले दो रणनीतिक बमवर्षक विमान प्रशिक्षण मिशन पर बेलारूस भेजे। इसे पोलैंड से लगी सीमा पर प्रवासी संकट को लेकर जारी विवाद में उसके सहयोगी बेलारूस के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है।
बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दो रूसी टीयू-160 रणनीतिक बमवर्षकों ने बेलारूस में रूजांस्की फायरिंग रेंज में बम वर्षा अभ्यास में भाग लिया।
मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त प्रशिक्षण के तहत बेलारूसी लड़ाकू विमानों ने भी इसमें हिस्सा लिया।
दो दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब रूस ने बेलारूस के हवाई क्षेत्र में परमाणु क्षमता वाले दो रणनीतिक बमवर्षक भेजे हैं। इससे पहले बुधवार को रूस ने लंबी दूरी के टीयू-22 एम 3 बमवर्षकों को गश्त के लिये भेजा था।
गौरतलब है कि पश्चिमी यूरोप को पार करने की उम्मीद में हजारों प्रवासी बेलारूस और पोलैंड की सीमा पर एकत्रित हुए हैं, जिनमें अधिकांश लोग मध्य-पूर्व से हैं। पोलैंड का आरोप है कि बेलारूस ने उन्हें वहां एकत्रित होने के लिये प्रोत्साहित किया है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है, जिसमें यूरोप के कई देश पोलैंड के समर्थन में आ गए हैं जबकि रूस ने बेलारूस का पुरजोर समर्थन किया है।
*************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)