नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) :रूस ने रूसी मीडिया में आई उस खबर को खारिज किया है, जिसमें कश्मीर को एक और फलस्तीन बनने की ओर अग्रसर करार दिया है। साथ ही रूस ने अपने उस रुख को दोहराया है कि ये भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है।
‘रेडफिश’ डिजिटल मीडिया मंच द्वारा कश्मीर पर बने एक नए वृत्तचित्र का ट्रेलर जारी करने के कुछ दिनों बाद यह प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें इस तरह के आरोप लगाए गए हैं।
रेडफिश मीडिया को ट्विटर पर ‘रूसी सरकार से संबद्ध मीडिया’ के तौर पर दर्शाया गया है।
रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा, ”कश्मीर के मुद्दे और द्विपक्षीय विवादों में रूस के हस्तक्षेप नहीं करने के सिद्धांत को लेकर उसके आधिकारिक रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।”
बयान में कहा गया कि इस मुद्दे का समाधान केवल भारत और पाकिस्तान द्वारा निकाला जाना चाहिए।
दूतावास ने यह भी कहा कि चैनल द्वारा ट्विटर पर खुद को ‘रूस की सरकार से संबद्ध मीडिया” के तौर पर दर्शाये जाने से वह स्वत: सरकार समर्थित नहीं हो जाता है।
*************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)