मास्को, 31 दिसंबर (एपी): रूसी प्राधिकारियों ने अंसतोष को दबाने की कवायद के तौर पर नारीवादी समूह ‘पुसी रॉयट’ की एक सदस्य, एक व्यंग्यकार और एक कला संग्राहक को बृहस्पतिवार ‘‘विदेशी एजेंट’’ घोषित किया।
न्याय मंत्रालय ने ‘पुसी रॉयट’ की सदस्य नादेझदा तोलोकोनिकोवा को विदेशी एजेंट करार दिया। यह समूह मास्को के एक गिरजाघर में 2012 के प्रदर्शन में भाग लेने के लिए जाना जाता है। इस प्रदर्शन के बाद तोलोकोनिकोवा को करीब दो वर्ष जेल में बिताने पड़े थे। तोलोकोनिकोवा ने कहा कि वह इस फैसले को अदालत में चुनौती देंगी।
पत्रकार और व्यंग्यकार विक्टर शेनदेरोविच तथा कला संग्राहक मैरत गेलमन को भी कई अन्य लोगों के साथ विदेशी एजेंट करार दिया गया। ‘विदेशी एजेंट’ का मतलब अतिरिक्त सरकारी जांच से है और इसका अपमानजनक अर्थ है जो इस श्रेणी में आने वाले लोगों की छवि धूमिल करता है।
रूसी प्राधिकारियों ने क्रेमलिन की आलोचना करने वाले लोगों पर दबाव बनाने के लिए सैकड़ों मीडिया संगठनों, नागरिक संस्थाओं और व्यक्तियों को इस श्रेणी में डाल रखा है। इस श्रेणी में आने वाले लोगों तथा संगठनों को समाचारों, सोशल मीडिया पोस्ट तथा अन्य सामग्री में एक विस्तारपूर्वक बयान देना पड़ता है जिसमें यह लिखा हो कि यह बात किसी ‘विदेशी एजेंट’ द्वारा कही या लिखी गयी है।
इस सप्ताह की शुरुआत में रूस की एक अदालत ने देश के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित मानवाधिकार समूह ‘मेमोरियल’ को खुद को ‘विदेशी एजेंट’ बताने में नाकाम रहने पर बंद कर दिया था।
***************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)