यरुशलम, एक जनवरी (भाषा): गाजा पट्टी से हमास द्वारा शनिवार को दागा गया रॉकेट मध्य इजराइल के तट के पास भूमध्य सागर में गिरा। यह जानकारी इजराइली सेना ने दी।
तत्काल यह जानकारी नहीं मिली कि रॉकेट इजराइल को निशाना बनाकर दागा गया था या नहीं। लेकिन गाजा स्थित उग्रवादी समूह अकसर समुद्र की ओर परीक्षण मिसाइल दागते रहते हैं। इस रॉकेट से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
इजराइली सेना ने यहां जारी बयान में बताया कि रॉकेट तेल अवीव महानगर क्षेत्र के पास समुद्र तट के करीब गिरा। बयान के मुताबिक, ‘‘ प्रोटोकॉल के तहत न तो सायरन बजाया गया और न ही पाबंदी लगाई गई।’’
गाजा के चश्मदीदों ने बताया कि वे स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे मिसाइल की आवाज के साथ उठे और सोशल मीडिया पर प्रक्षेपण स्थान से सफेद धुंए के गुब्बार को देखा।
उल्लेखनीय है कि गाजा स्थित फलस्तीनी उग्रवादियों ने बुधवार को सुरक्षा दीवार के पास एक असैन्य इजराइली नागरिक को गोली मारकर घायल कर दिया था जिसके जवाब में इजराइल ने टैंक से गोले दागे और हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया।
*********************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)