नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) : प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत अपनी सशस्त्र सेनाओं का पुनर्गठन कर उनका आकार छोटा करने तथा अधिक प्रभावी बनाने की प्रक्रिया में है।
रावत ने कहा कि इसके अलावा साइबर, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध कौशल तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी नई तकनीक से भी सेनाओं को लैस किया जा रहा है।
जनरल रावत ने एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के बीच समन्वय और एकीकृत क्षमता में वृद्धि के लिए एक रोडमैप बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत का ध्यान रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने तथा क्षेत्रीय शक्ति बनने पर केंद्रित है।
****************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)