कोच्चि, एक अक्टूबर (भाषा) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत स्वच्छता गतिविधियों में भाग लेने के लिए दो अक्टूबर को यहां दक्षिणी नौसैन्य कमान (एसएनसी) का दौरा करेंगे।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सिंह शुक्रवार को केरल पहुंचेंगे और वेंदुरुथी चैनल में नौसेना की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लेंगे तथा रक्षा बलों के परिवारों से बातचीत करेंगे। एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसएनसी में कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप के लिए रवाना होंगे।
*******
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)