नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) :विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हाल में ऐसे कुछ मामले हुए हैं जहां कट्टरपंथी तत्वों ने विदेशों में भारतीय राजनयिक परिसरों में तोड़फोड़ करने की कोशिश की है, लेकिन इस तरह के प्रयासों के खिलाफ पर्याप्त उपाय किए गए हैं।
कुछ भारतीय मिशनों के बाहर खालिस्तान समर्थक समूहों के प्रदर्शनों की रिपोर्ट के बीच विदेश मंत्रालय का यह बयान आया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत विदेशों में अपने राजनयिकों और राजनयिक परिसरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है जिसमें वे रहते हैं और काम करते हैं।
अमेरिका और अन्य मिशनों में खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा तोड़फोड़ की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और मेजबान सरकारों के साथ मिलकर काम करते हैं कि पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए। हाल के कुछ ऐसे उदाहरण हैं जहां कट्टरपंथी तत्वों ने विदेशों में राजनयिक परिसरों में तोड़फोड़ करने और मिशन के कामकाज को बाधित करने की कोशिश की है।”
उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिशों के खिलाफ पर्याप्त उपाय किए गए हैं।
**********************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)