मॉस्को, 23 अगस्त (एपी) पश्चिमी देशों के साथ तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेना के आधुनिकीकरण के तहत सोमवार को नयी पनडुब्बियों और अन्य युद्धपोतों का निर्माण कार्य का आरंभ किया।
वीडियो कॉल पर पुतिन ने सेवरोडिविन्स्क, सेंट पीटर्सबर्ग और कोमोसोमोल्स्क ऑन अमुर गोदी में अंतर महाद्विपीय मिसाइल से लैस दो परमाणु पनडुब्बियों, दो डीजल चालित पनडुब्बियों और दो युद्धपोत का निर्माण करने का आदेश दिया।
इस मौके पर पुतिन ने कहा,‘ हम रूसी नौसेना की क्षमता को बढ़ाने, उसके ठिकानों और अवसंरचना का विकास व आधुनिक हथियारों से लैस करने की प्रक्रिया जारी रखेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘मजबूत संप्रभु रूस के लिए जरूरी है कि शक्तिशाली और संतुलित नौसेना हो।’’
एपी धीरज नरेश
नरेश
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)