मॉस्को, 22 अक्टूबर (एपी) : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की मेजबानी की और दोनों देशों के बीच मित्रवत संबंधों की सराहना की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक है।
रूस के काला सागर रिसॉर्ट शहर सोची में वार्ता की शुरुआत में बेनेट का स्वागत करते हुए पुतिन ने रूस-इजराइल संबंधों को ‘अद्वितीय’ बताया और कहा, ‘हमारी बातचीत, हमारे संबंध हमारे लोगों के बीच बहुत गहरे संबंधों पर निर्भर करते हैं।’
बेनेट ने पुतिन की तारीफ करते हुए कहा कि वह 20 साल के अपने शासन में दोनों देशों के बीच संबंधों को और करीब लेकर आए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इजराइल के लोगों की ओर से आपको बता सकता हूं कि हम आपको यहूदी लोगों का सच्चा मित्र मानते हैं।’’
बेनेट ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजियों को हराने में पूर्व सोवियत संघ की भूमिका की सराहना की।
पुतिन ने इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ करीबी व्यक्तिगत संबंधों का जिक्र किया जो कई बार रूस की यात्रा कर चुके हैं।
बेनेट ने पुतिन के साथ वार्ता की शुरुआत में कहा, ‘‘हम सीरिया में स्थिति और ईरान के सैन्य परमाणु कार्यक्रम को रोकने के प्रयासों के बारे में भी बात करेंगे।’’
**************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)