मास्को, एक दिसंबर (एपी) : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि नाटो के और अधिक विस्तार और रूस की सीमाओं के पास उसे हथियार तैनात करने से रोकने की पश्चिमी देशों से मास्को गारंटी मांगेगा।
यूक्रेन पर आक्रमण करने की मास्को की कथित योजना के बारे में यूक्रेन व पश्चिमी देशों की चिंताओं के बीच पुतिन का यह बयान आया है। रूसी राजनयिकों ने देश के पूर्व में अलगाववादी टकराव वाले क्षेत्र के पास यूक्रेन के सैन्य जमावड़े के बारे में चिंता प्रकट की है। पुतिन ने रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन में एक कार्यक्रम में जोर देते हुए कहा कि रूस अपनी सुरक्षा की ठोस, विश्वसनीय और टिकाऊ गारंटी मांगेगा।
पुतिन ने कहा, ‘‘अमेरिका और इसके सहयोगी देशों के साथ एक वार्ता में हम विशेष समझौते करने पर जोर देंगे, जो पूर्व की ओर नाटो को और अधिक बढ़ने से और रूसी क्षेत्र के पास हथयिार प्रणाली की तैनाती रोकने के संबंध में होगा।’’
उन्होंने कहा कि रूस पश्चिमी देशों को इस मुद्दे पर विस्तृत वार्ता के लिए आमंत्रित कर रहा है तथा मास्को को अपनी सुरक्षा की कानूनी गारंटी की जरूरत होगी।
रूसी नेता ने इस बात का जिक्र किया कि इसतरह के समझौते में सभी देशों के हितों का ध्यान रखा जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले पुतिन ने नाटो को यूक्रेन में अपने सैनिक व हथियार तैनात करने के खिलाफ सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि यह एक कड़ी प्रतिक्रिया को आमंत्रित करेगा।
यूक्रेन की सीमा के निकट एक रूसी सैन्य जमावड़े को लेकर हाल के हफ्तों में तनाव बढ़ा है, जिसने यूक्रेन और पश्चिमी देशें के अधिकारियों को चिंतित कर दिया है जो इसे मास्को द्वारा अपने पूर्व सोवियत पड़ोसी पर आक्रमण के इरादे के तौर पर देखते हैं।
नाटो देशों के विदेश मंत्रियों ने मंगलवार को कहा था कि यूक्रेन को और अधिक अस्थिर करने की कोई भी कोशिश एक भारी गलती साबित होगी।
*****************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)