नयी दिल्ली, 1 अक्तूबर (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के करोबार एवं निवेश मामलों के मंत्री डान तेहान से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण आधार शिक्षा एवं कौशल विकास के बारे में चर्चा की ।
प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘ आस्ट्रेलिया के मंत्री डान तेहान वानन के साथ अच्छी बैठक हुई । हमने दोनों देशों के बीच सामरिक गठजोड़ के बारे में चर्चा की, खास तौर पर द्विपक्षीय संबंधों के स्तंभ के रूप में शिक्षा एवं कौशल विकास के बारे में । ’’’
उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के जरिये भारत की शिक्षा प्रणाली में आ रहे बदलाव के बारे में जानकारी साझा की । 21वीं सदी की दुनिया के अनुरूप हमारे युवाओं को जरूरी कौशल युक्त करने के बारे में हमारे प्रयासों के बारे में भी चर्चा की ।
***********
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)