• 14 May, 2024
Geopolitics & National Security
MENU

प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं फ्रांसीसी रक्षा मंत्री, हुई वार्ता


शनि, 18 दिसम्बर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा):  फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा, हिंद-प्रशांत से संबंधित मामले और यूरोपीय संघ परिषद में फ्रांस की भावी अध्यक्षता जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

मोदी ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को आगे और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली से आज मुलाकात हुई। द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा, हिंद-प्रशांत और आगामी यूरोपीय संघ परिषद में फ्रांस की अध्यक्षता के मुद्दों पर चर्चा की। मैंने दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को आगे और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।’’

पार्ली दो दिन की यात्रा पर बृहस्पतिवार शाम दिल्ली पहुंची। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी वार्ता की।

***********************************************************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख