• 02 November, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटाएगा फिलीपींस


शनि, 29 जनवरी 2022   |   < 1 मिनट में पढ़ें

मनीला, 28 जनवरी (भाषा) : फिलीपींस देश में विदेशी पर्यटकों और व्यापारियों के प्रवेश पर लगभग दो साल पहले लगाया गया प्रतिबंध अगले महीने वापस ले लेगा। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा लहर में कमी के बीच मुश्किल दौर से गुजर रहे पर्यटन उद्योग को उबारने के मकसद से यह फैसला लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पर्यटन सचिव बरना रोमुलो-पुयात ने बताया कि फिलीपींस आगामी दस फरवरी से उन 150 से अधिक देशों के यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोल देगा, जो वीजामुक्त यात्रा नीति के दायरे में आते हैं।

बरना के मुताबिक, अगर यात्री पूर्ण टीकाकरण करा चुके हैं और यात्रा से पहले उनकी कोविड जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो फिलीपींस में प्रवेश के बाद उन्हें सरकार की ओर से निर्धारित केंद्रों में पृथक रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फिलीपींस सरकार ने पहले एक दिसंबर 2021 से ही विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया था। हालांकि, सार्स-कोव-2 वायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ की दस्तक के चलते इस फैसले को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था।

*****************************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख