नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा): फिलिपीन ने अपनी नौसेना के लिए तट पर तैनात होने वाली जहाज रोधी मिसाइलों की आपूर्ति को लेकर ब्रह्मोस एयरोस्पेस के साथ 37.4 करोड़ डॉलर का अनुबंध किया है। सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी।
भारत-रूस संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ का उत्पादन करता है जो पनडुब्बियों, जहाजों, विमानों या भूमि से दागी जा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने फिलिपीन सरकार को उसकी नौसेना के लिए तट पर तैनात होने वाली जहाज रोधी मिसाइलों की आपूर्ति का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि पिछले महीने वहां की सरकार ने 37.4 करोड़ डॉलर के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था।
भारत पहले ही लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ सामरिक महत्व के कई स्थानों पर बड़ी संख्या में ब्रह्मोस मिसाइलों को तैनात कर चुका है।
************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)