इस्लामाबाद, सात जनवरी (भाषा): पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मुईद यूसुफ अफगानिस्तान के साथ सीमा पर बाड़ लगाने के विवादास्पद मुद्दे पर दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए इस महीने काबुल की यात्रा करेंगे। एक खबर में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।
‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार यूसुफ को काबुल भेजने का फैसला अफगानिस्तान अंतर-मंत्रालयीन समन्वय प्रकोष्ठ की बृहस्पतिवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
खबर में बैठक से जारी बयान के हवाले से कहा गया है, ‘‘एनएसए के नेतृत्व में पाकिस्तानी अधिकारियों का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल सभी सहायता संबंधी विषयों पर अफगान सरकार के साथ आगे साझेदारी के लिए जल्द ही अफगानिस्तान की यात्रा कर सकता है।’’
खबर के अनुसार एनएसए की यात्रा की तारीख अभी तय नहीं हुई है। हालांकि सूत्रों ने संकेत दिया कि यात्रा 17 से 18 जनवरी के दौरान हो सकती है।
*****************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)