इस्लामाबाद, 20 अगस्त (भाषा) विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में ‘‘सकारात्मक भूमिका’’ निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने तालिबान से अपील की कि परस्पर विचार-विमर्श से समग्र राजनीतिक सरकार का खाका तैयार करे।
कुरैशी ने कहा कि अफगानिस्तान में कोई भी खून-खराबे का सामना करने के लिए तैयार नहीं है और लोग देश में शांति एवं स्थिरता चाहते हैं।
उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘‘पाकिस्तान सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। अफगानिस्तान में हमारे राजदूत विभिन्न अफगान हस्तियों के संपर्क में हैं।’’
अमेरिका समर्थित अफगान सरकार के गिर जाने और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भाग जाने के बाद रविवार को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया।
विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान दौरे पर आए अफगान प्रतिनिधिमंडल ने उनसे और प्रधानमंत्री इमरान खान से वार्ता की। कुरैशी ने कहा कि कुछ ‘‘शांति विरोधी तत्व’’ खलल डालने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि यह अफगान नेतृत्व की परीक्षा है कि वे इन चुनौतियों से कैसे निपटते हैं।
भाषा नीरज नीरज नरेश
नरेश
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)