इस्लामाबाद, नौ फरवरी (भाषा): पाकिस्तान के समुद्री प्राधिकारियों ने देश के जल क्षेत्र में कथित तौर पर मछली पकड़ने के आरोप में 36 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है और उनकी छह नौकाओं को भी जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने कहा कि उसने पाकिस्तान विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में गश्त के दौरान घुसपैठ करने वाली भारतीय नौकाओं को मंगलवार को पकड़ा है।
पीएमएसए ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘चालक दल के 36 भारतीय सदस्यों के साथ मछली पकड़ने वाली छह नौकाओं को पकड़ लिया गया, जो पाकिस्तानी ईईजेड के अंदर अवैध शिकार में लगी हुई थीं।’’
पीएमएसए के मुताबिक पाकिस्तानी कानूनों और समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नौकाओं को कराची ले जाया जा रहा था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत नियमित रूप से प्रतिद्वंद्वी मछुआरों को समुद्री सीमा का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार करते हैं। पाकिस्तान और भारत के मछुआरे आमतौर पर एक-दूसरे के जल क्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद जेलों में बंद हो जाते हैं।
********************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)