माकर्डी (नाइजीरिया), सात जनवरी (एपी): नाइजीरिया के अशांत उत्तरी क्षेत्र में 100 से अधिक लोग मारे गए। यह जानकारी हमले में बचे लोगों ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को दी। अधिकारी शवों की तलाश में लगे हुए हैं और तीन दिनों तक चली हिंसा के संदिग्धों की भी तलाश कर रहे हैं।
जामफारा राज्य के स्थानीय सरकारी इलाकों अंका और बुक्कुयुम में बड़ी संख्या में डकैत मंगलवार की शाम को पहुंचे और बृहस्पतिवार तक गोलीबारी की तथा घरों को आग के हवाले करते रहे। यह जानकारी बुक्कुयुम के निवासी अबुबकर अहमद ने दी।
अहमद ने कहा, ‘‘उन्होंने 100 से अधिक लोगों की हत्या कर दी।’’ उन्होंने कहा कि घटना में करीब नौ समुदाय प्रभावित हुए हैं।
अंका के निवासी अलीयु अंका ने भी पुष्टि की कि मरने वालों की संख्या 100 से अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘एक गांव में उन्होंने 20 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों की हत्या की। कुछ लोगों को दफना दिया गया, कुछ लोगों को जला दिया गया और हम अब भी शवों की तलाश कर रहे हैं।’’
किसी भी समूह ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
***************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)