वियना, 24 नवंबर (एपी) : संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने बुधवार को चेतावनी दी कि उसके निरीक्षक संभवत: इस बारे में गारंटी नहीं दे पाएंगे कि ईरान के पास संवर्द्धित यूरेनियम का कितना बड़ा भंडार है।
रफाइल मारियानो ग्रोस्सी ने अपनी तेहरान यात्रा बेनतीजा रहने के बाद यह चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि विश्व के शक्तिशाली देशों के साथ अवरुद्ध परमाणु समझौते पर ईरान की वार्ता अगले हफ्ते बहाल होने वाली है।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निरीक्षक निगरानी फुटेज पाने में अक्षम रहे हैं और वे तेहरान के तेजी से बढ़ते यूरेनियम भंडार की निगरानी करने की कोशिश में व्यापक स्तर पर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
ग्रोस्सी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी बातचीत बेनतीजा रही, जिसका मतलब है कि हम अपना काम पूरा नहीं कर सके। ’’
हालांकि, उन्होंने कहा कि नये ईरानी अधिकारियों के सकारात्मक रुख रखने का पता चला है और यह निश्चित रूप से मदद करेगा। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी, ‘‘हम उस बिंदु के करीब हैं जहां मैं जानकारी मिलते रहने की गारंटी नहीं दे सकता। ’’
*********************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)