• 18 February, 2025
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU
ग्रुप कैप्टन आर के दास
ग्रुप कैप्टन आर के दास

ग्रुप कैप्टन आर के दास रक्षा सामरिक मामलों के विशेषज्ञ हैं। भारतीय वायु सेना में 28 वर्ष की विशिष्ट सेवा के दौरान रक्षा मंत्रालय में चीफ पीआरओ औैर तीनों सेनाों के प्रवक्‍ता रहे। इससे पहले कोलकाता स्थित पूर्वी कमान में सेवाएं दी। महत्‍वपूर्ण विभागों में चीफ एडमिनिस्‍ट्रेटिव आफिसर, चीफ सिक्‍योरिटी आफिसर एयर बेस के तौर पर सेवाएं दी हैं। वेलिंगटन में डीएसएससी के एल्युमिनी हैं। वायु सेना प्रमुख और सेना कमांडर द्वारा वीएसएम और प्रशंसा से सम्मानित हो चुके हैं।


Articles Lists

home-popup