• 18 May, 2024
Geopolitics & National Security
MENU

ओबामा ने सरकारों से संरा जलवायु सम्मेलन में कार्रवाई का अनुरोध किया


मंगल, 09 नवम्बर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

ग्लासगो, आठ नवंबर (एपी) : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को करीब 200 सरकारों के वार्ताकारों से जलवायु उत्सर्जन में कमी लाने और उससे हुए नुकसान से निबटने के लिए बड़ी महत्वाकांक्षाएं रखने को कहा।

स्कॉटलैंड के ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर ओबामा के यहां आने का उद्देश्य सरकारों को यह याद दिलाना है कि पेरिस समझौते को लेकर जो उत्साह था वह ठंडा पड़ता जा रहा है और उनसे यह अनुरोध करना है कि 2015 के समझौते को कार्रवाई में बदलने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं।

ओबामा ने प्रशांत क्षेत्र में द्वीपीय राष्ट्रों के एक सत्र में, जलवायु के संबंध में कहा कि ‘‘इसमें हम सबकी भूमिका है, हम सबके लिए काम है और हम सभी को त्याग करने होंगे।’’ इस क्षेत्र में कुछ राष्ट्र ऐसे हैं, जिनका आस्तित्व धरती का तापमान बढ़ने के कारण सागर में बढ़ते जल स्तर से खतरे में पड़ गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हममें से जो लोग अमीर देशों में रहते हैं, जिनकी वजह से ग्लोबल वार्मिंग का संकट बढ़ा है, उन पर अतिरिक्त भार है।’’

सोमवार को ओबामा ने उन राष्ट्रों के ब्लॉक को संबोधित किया जो जलवायु के संबंध में मजबूत, ठोस प्रतिबद्धता के लिए दबाव बना रहे हैं।

**************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख