मॉस्को, 19 जनवरी (एपी): यूक्रेन के पास सैनिकों की तैनाती को लेकर अमेरिका के साथ जारी तनाव के बीच रूस सरकार ने कड़ा रुख बनाए रखा हुआ है। रूस के एक शीर्ष नेता ने बुधवार को चेताया कि मॉस्को को यूक्रेन में नाटो की तैनाती न करने को लेकर अमेरिका की ‘स्पष्ट’ गारंटी से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं है।
बीते हफ्ते जिनेवा में अमेरिका के साथ सुरक्षा वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने दोहराया कि मॉस्को का यूक्रेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यूक्रेन में नाटो की तैनाती न करने को लेकर अमेरिका से गारंटी मिलना अनिवार्य है।
जिनेवा में अमेरिका-रूस सुरक्षा वार्ता और ब्रसेल्स में नाटो-रूस बैठक यूक्रेन के पास लगभग एक लाख रूसी बलों की तैनाती के मद्देनजर हुई थी। पश्चिमी देशों को आशंका है कि यह तैनाती यूक्रेन पर हमले की तैयारियों के मद्देनजर हो सकती है।
इस बीच, रूस ने अपने सुदूर पूर्वी क्षेत्र में बड़ी संख्या में तैनात सैनिकों को भी सहयोगी बेलारुस की सीमा की तरफ रवाना कर दिया है। बेलारुस की सीमा युक्रेन से लगती है। इससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ने के आसार हैं।
क्षेत्र में जारी तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन युक्रेन सरकार को पश्चिमी देशों के समर्थन का भरोसा दिलाने के लिए बुधवार को कीव पहुंचे। उन्होंने सीमा पर रूसी बलों की तैनाती को रूस की जबरदस्त आक्रामकता करार दिया।
*****************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)