जिनेवा, 11 जनवरी (एपी): अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन और अन्य सुरक्षा मुद्दों पर सोमवार को भी तनातनी बरकरार रही और बहुप्रतीक्षित रणनीतिक वार्ता में दोनों ओर से प्रगति के कोई संकेत नहीं मिले।
जिनेवा में उच्च दांव वाली इस वार्ता में वाशिंगटन और मॉस्को दोनों से कम उम्मीदें लगाई गई थीं और इसी के अनुरूप दोनों देशों के राजनयिकों ने सफलता मिलने के किसी भी तरह के संकेत नहीं दिए।
हालांकि, दोनों पक्ष में से किसी ने भी इसके पूरी तरह विफल होने की बात भी नहीं कही, लेकिन यूक्रेन के साथ लगने वाली सीमा पर रूस की सैन्य तैनाती को लेकर बढ़ता चिंताजनक गतिरोध सुलझाने की संभावना भी नहीं जताई गई। पश्चिमी देश इस सैन्य तैनाती को यूरोपीय सुरक्षा के लिए बुनियादी खतरे के रूप में देखता है।
वहीं, रूस और अमेरिका के संबंधों में तनाव उत्पन्न करने वाले संभवत: कम गंभीर मुद्दों पर भी बातचीत आगे बढ़ने के किसी तरह के कोई संकेत नहीं मिले।
मॉस्को नाटो के पूर्व की ओर विस्तार को रोकने की गारंटी के साथ ही पूर्वी यूरोप में सैन्य गठबंधनों की तैनातियों को वापस लेने की भी मांग कर रहा है जबकि वाशिंगटन इस मांग को सिरे से खारिज कर रहा है।
दोनों पक्षों के अपनी-अपनी बात पर अड़े रहने और यूक्रेन का भविष्य अधर में लटके रहने के बीच रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि नाटो के विस्तार को लेकर मुख्य मांग पर “कोई प्रगति” नहीं हुई हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया, “यूक्रेन पर आक्रमण की हमारी कोई मंशा नहीं है।”
अमेरिकी अधिकारियों ने इस टिप्पणी पर खुलकर सवाल उठाए।
***********************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)